कलयुग में सभी पापों से मुक्ति दिलाने का काम करती है रामकथा: ब्रह्मर्षि नागेंद्र

नवाबगंज, प्रयागराज । कलयुग में सभी पापों से मुक्ति दिलाने का काम रामकथा करती है। इसलिए सभी कार्य को जल्द निपटा कर जहां भी भगवान की कथा गाई जा रही हो, वहां जाकर श्रवण जरुर करें। उक्त बातें कथावाचक ब्रह्मर्षि नागेन्द्र जी महाराज ने अपने एक रामकथा के बीच श्रोताओं को सुनाई । पितरों की कृपा प्राप्त करने के लिए धर्म वाटिका बरीबोझ में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन भी दूर-दूर से राम कथा के प्रेमी कथापंडाल में पहुंचकर श्रीराम कथा का श्रवण किए। व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक ब्रह्मर्षि नागेन्द्र जी महाराज ने कहा कि भगवान की कथा अनंत है जो जितना जान पाया उतना सुना रहा है। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि किसी भी कथावाचक की कथा सुनकर नकारात्मक बातें न करें। अंत में श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ और कथावाचक की आरती उतारी। रामकथा के 21 यजमानों ने कथा पंडाल में आए श्रीराम कथा के रसिकों का आभार जताया। इस अवसर पर जय प्रकाश मौर्य, अरूण शुक्ल, डॉ राजू मौर्य, संजीव मिश्र युवा विकास पार्टी, अरविंद सिंह, जे पी मौर्य, संतोष पाण्डेय, गुड्डू विश्वकर्मा, देवी शंकर मिश्र, अयोध्या प्रसाद पांडेय, विजय गुप्ता, धुंधकारी दुबे, सुनील केशरवानी, अखिलेश शुक्ल ‘मुन्ना’, उमाशंकर मिश्र, केशव शुक्ल, आनन्द शुक्ल, नन्दलाल मौर्य, शैलेन्द्र सिंह, अजय शुक्ल कल्लू, अशोक पाण्डेय, संतोष तिवारी, आनन्द पाण्डेय ‘मुखिया’, सूरज मौर्य, धीरेन्द्र मिश्र, मनोज पाण्डेय, अनुराग पांडेय, बिमल मिश्र आदि भक्तों ने श्री राम कथा का रसपान किया।

Related posts

Leave a Comment