ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध करने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए/CA) को “मौलिक रूप से गलत” करार दिया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि स्टार सलामी बल्लेबाज एक हफ्ते के “ध्यान भटकाने” वाले विवाद के बाद अपनी फॉर्म हासिल कर लेगा। स्मिथ का मानना है कि वॉर्नर ने अपने अच्छे के लिए अपनी कप्तानी की महत्वाकांक्षाओं को छोड़ दिया।
वॉर्नर ने बुधवार को कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील को वापस ले लिया था। साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि समीक्षा पैनल उन्हें बदनाम करना चाहता था और वह अपने परिवार को क्रिकेट की गंदगी साफ करने की वॉशिंग मशीन नहीं बनने देना चाहते हैं। 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर कप्तानी का आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर सैंडपेपर लगाते हुए पकड़े जाने के बाद वॉर्नर और स्मिथ दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था।