कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के लिए बुक ‘महल’ के कमरे की एक दिन की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैl कहा जा रहा है कि दोनों 6 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर के बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित बारवाड़ा के सिक्स सेंस में शादी करने वाले हैंl अब इस महल के एक कमरे की कीमत सुनकर आपका मुंह खुला रह जाएगाl कटरीना कैफ और विकी कौशल शादी करने के लिए तैयार हैl वहीं उनके इस शादी को भव्य बनाने के लिए राजस्थान का फोर्ट बारवाड़ा भी सजाया जा रहा हैl खबरों के अनुसार दोनों 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच शादी करने वाले हैं और यह तीन दिवसीय कार्यक्रम होगाl बारवाड़ा किला राजस्थानी आर्किटेक्चर और अन्य चीजों से लैस हैl यह पूरा जगह 6 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर के लिए बुक किया गया हैlकहा जाता है कि किला बारवाड़ा भारत के रॉयल इंडिया का प्रतीक हैl यह ट्रेडिशनल थीम होने के बावजूद इसमें प्राइवेट और आउटडोर पूल, सोना, फिटनेस सेंटर और एरियल योगा जैसी चीजें भी मौजूद हैंl इसके अलावा इस रिपोर्ट में 48 सुइट है, जिन्हें राजस्थानी स्टाइल के अलावा आज के युग के अनुसार ढाला गया हैl यह कुल 753 स्क्वायर फीट से लेकर 3000 स्क्वायर फीट की रेंज में उपलब्ध हैl एक सुइट की कीमत 84 हजार रुपए से लेकर 32 हजार तक है जबकि हाईएस्ट क्वालिटी के ठाकुर भगवती सिंह स्वीट और राजा मानसिंह सुइट निवेदन पर उपलब्ध होता हैl यह प्रॉपर्टी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ढाई घंटे की दूरी पर है और रणथंबोर नेशनल पार्क से 30 मिनट की दूरी पर हैlकटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl हालांकि दोनों ने इस विषय पर अभी भी चुप्पी साध रखी हैl कटरीना कैफ फिल्म एक्ट्रेस हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह जल्द सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगीl वहीं विकी कौशल जल्द जल्द सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आएंगे।

Related posts

Leave a Comment