कई वर्षों से धर्मांतरण कराने वाला यीशु दरबार संचालक रामसेवक गिरफ्तार

नवाबगंज/प्रयागराज । थाना नवाबगंज क्षेत्र के पचदेवरा गांव में धर्मांतरण करने वाला यीशु दरबार संचालक रामसेवक आखिरकार गिरफ्तार हो गया। एक स्थानीय नेता की तहरीर पर इंस्पेक्टर नवाबगंज कुशल पाल सिंह ने ये कार्यवाही की है इंस्पेक्टर नवाबगंज कुशल पाल सिंह ने बताया कि यीशु दरबार संचालक रामसेवक के ऊपर धर्मांतरण कराने एवं रंगदारी के साथ जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया था।जांच के बाद आरोप सही पाया गया मामले में डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत कर यीशु दरबार संचालक रामसेवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है जो सही होगा वही किया जाएगा राम सेवक की गिरफ्तारी पर सैंकड़ों लोग थाने पहुंच गए एसीपी सोरांव शैलेन्द्र सिंह ने उन्हे समझा बुझा कर वापस भेज दिया गौरतलब है कि बहुत दिनों से पचदेवरा में धर्म परिर्वतन की शिकायत मिल रही थी कई गांव के गरीब तबक़ो के लोगों का  धर्म परिर्वतन कराया भी गया है ग्रामीणों का आरोप है कि अगल बगल ऐसा कोइ गांव नहीं है जहां के कुछ लोगों ने धर्म परिर्वतन न किया हो पर कार्यवाही नहीं हो पाई रही थी जबसे नए प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज कुशल पाल ने चार्ज लिया है तबसे लगातार घटनाओं का खुलासा हो रहा है तथा अपराधियों व माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है  आम जनता के साथ भी थाना प्रभारी द्वारा सम्मान जनक व्यवहार किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment