समर्थकों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात*
*शाम को फिर जनसंपर्क के लिए निकल पड़े कदम*
प्रयागराज । 27 फरवरी को पांचवे चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पिछले कई महीनों से युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की दिन चर्या बदली बदली रही। देर रात 3 से 4 बजे तक चुनावी तैयारी में जुटे रहने और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी समीक्षा करने वाले मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बहुत दिनों बाद पूरी नींद ली। सुबह 7.00 बजे ही उठ कर चुनाव प्रचार में जुट जाने वाले मंत्री ने आज परिवार के सदस्यों और अपनी पत्नी प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ सुबह की चाय पी। फिर आराम से नाश्ता किया। अपने घर में ही बने सैलून में सेविंग करा कर कई दिनों बाद दोपहर का भोजन घर में किया।
भोजन करने के साथ ही पिछले दो महीने से पूरे जी जान से चुनाव प्रचार में लगे कार्यकताओं से बात चीत भी करते रहे।
किसने अच्छा काम किया, किसने लापरवाही की इसकी भी समीक्षा होती रही। टोटल कितने वोट वोट पड़े, बूथों की स्थिति क्या रही इसकी भी समीक्षा होती रही।
जनता के बीच रहने और हमेशा व्यस्त रहने वाले मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी चुनाव संपन्न होने के बाद भी घर पर नहीं बैठे और आवास पर आए लोगों से मुलाकात करते रहे । हर कोई अपनी अपनी गणना के अनुसार आंकलन लगाता रहा और हजारों वोट से जीत का दावा करता रहा। लोगों से मुलाकात करने के बाद मंत्री नन्दी घर से निकल पड़े। प्रमुख लोगों से मिलने के लिए।
कल निकलेंगे पूर्वांचल की ओर
पांचवे चरण में प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल में होने वाले चुनाव प्रचार में लग जाएं। संगठन के आदेश पर वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जनपदों जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।