ओवैसी ने दिल्ली हिंसा की निंदा की, बोले- भाजपा नीत सरकार पूरी तरह विफल रही

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हिंसा प्रभावित दिल्ली में स्थिति से निपटने में भाजपा नीत सरकार पूरी तरह विफल रही है। हैदराबाद के सांसद ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी पर भी पलटवार किया जिन्होंने उन पर हिंसा ‘भड़काने’ का आरोप लगाया था। ओवैसी ने कहा कि रेड्डी को पहले दिल्ली जाना चाहिए और वहां हिंसा खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने बाद में ट्वीट किया कि पुलिस भीड़ के साथ मिली हुई है, ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के लिए सेना को बुला लेना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्हें (रेड्डी को) पहले यह बताना चाहिए कि हिंसा क्यों हुई? उनकी नाक के नीचे हिंसा हुई। आप हैदराबाद में क्यों हैं… दिल्ली जाइए और संभालिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप कबतक मेरे नाम पर मिठाइयां खाते रहेंगे? आप गृह राज्यमंत्री बनाये गये हैं , इसलिए दिल्ली जाइए और स्थिति नियंत्रित कीजिए। भाजपा सरकार की तरफ से पूरी विफलता है और वह ही इसके लिए जिम्मेदार है।’’

उससे पहले दिन में रेड्डी ने आरोप लगाया था कि ओवैसी इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं कि अगर सीएए वापस नहीं लिया गया तो देश में हिंसा फैल जाएगी। मंत्री ने कहा था, ‘‘ओवैसी पिछले कई दिनों से भड़काऊ भाषण देकर हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे थे। केंद्र दृढ है और यदि सौ ओवैसी भी सीएए का विरोध करे तो भी उसे वापस नहीं लिया जाएगा।’’

Related posts

Leave a Comment