ओमिक्रोन से डेढ़ गुना ज्यादा संक्रामक है बीए.2

कोरोना महामारी का कारण बने सार्स कोव-2 वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक ओमिक्रोन के तीन स्ट्रेन बीए.1, बीए.2 और बीए.3 मिले हैं। डेनमार्क के स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट के एक अध्ययन में बीए.2 को ओमिक्रोन के पहले स्ट्रेन से भी डेढ़ गुना ज्यादा संक्रामक पाया गया है। अब तक भारत समेत कम से कम 55 देशों में यह स्ट्रेन मिल चुका है।यूरोप में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रूस में पिछले 24 घंटों में 113,122 मामले मिले हैं, वहीं 668 लोगों की मौत हुई है। इटली में भी शनिवार को कोरोना संक्रमण के 137, 147 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 378 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। तुर्की में पिछले 24 घंटों में 94,783 नए मामले दर्ज किए गए। ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना के 72,727 मामलों की पुष्टि हुई और 296 लोगों की मौत हुई।

ब्रिटेन (Britain) में इस सप्ताह 5-11 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जो कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अधिक जोखिम में हैं। देश संचालित नेशनल हेल्थ सर्विस की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। इस उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन लाने में अन्य देशों की तुलना में ब्रिटेन पीछे है।

आंकड़ों के मुताबिक, अभी 98 प्रतिशत मामले बीए.1 के हैं। हालांकि बीए.2 तेजी से बढ़ रहा है। इसकी संक्रामकता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही बीए.2 के मामलों में तेज वृद्धि हो सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे यह कहा जा सके कि बीए.1 की तुलना में बीए.2 ज्यादा घातक है। साथ ही अब तक बीए.2 पर भी वैक्सीन को उतना ही प्रभावी पाया गया है, जितना ओमिक्रोन के पहले स्ट्रेन पर पाया गया था।

Related posts

Leave a Comment