ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। विदेश मंत्री का यह तीसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है। ऑस्ट्रेलिया में विदेश मंत्री रायसीना@सिडनी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रही है। इस दौरे में हिंद प्रशांत महासागर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को बढ़ाने पर अहम बातचीत हो सकती है।

बता दें कि रायसीना@सिडनी कॉन्फ्रेंस की थीम, पर्यावरण, भू-राजनीति और ऊर्जा बदलाव है। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में विदेश मंत्री ने उन्हें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के विकास के बारे में जानकारी दी। डॉ. जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई और साथ ही क्रिकेट पर भी बात हुई। दोनों नेताओं के बीच सिडनी के किरिबिल्ली हाउस में मुलाकात हुई।

Related posts

Leave a Comment