ऑनलाइन दवा डिलीवरी ब्वाय से लूट, आरोपी धराया

 प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के बछवल के रहने वाले रोहित तिवारी पुत्र दीपक तिवारी ने आनलाइन शापिंग के जरिए पैतीस सौ नब्बे रूपए की दवा मंगाई थी। गुरुवार की शाम शापिंग कंपनी का डिलीवरी ब्वाय रायबरेली के पूरे असगर नसीराबाद निवासी अनुज मौर्य दवा की सप्लाई करने आया था। मोबाइल पर बात करने के बाद रोहित ने डिलीवरी ब्वाय को बुलाया और आनलाइन शापिंग से मंगाई दवा ले ली। डिलीवरी ब्वाय ने दवा का पैसा मांगा तो रोहित ने दवा का पैसा देने के बजाय तमंचा सटाकर उसका दो हजार रूपए भी लूट लिया। शिकायत करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद डिलीवरी ब्वाय लालगंज कोतवाली पहुंचा और रोहित के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लूट के आरोपी रोहित को गुरुवार की दोपहर रायपुर भगदरा के पास से धर दबोचा। आरोपी को दबोचकर पुलिस कोतवाली ले आई। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास व एससीएसटी के दो केस पहले से दर्ज हैं। कोतवाल ने बताया कि डिलीवरी ब्वाय आपराधित गतिविधियों में लिप्त रहता था। डिलीवरी ब्वाय से लूट के मामले पुलिस ने उसे गिर तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment