ए०एम०ए० महिला विंग के संयोजन में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में नवरात्रि उत्सव का आयोजन संपन्न

 प्रयागराज ।  दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में नवरात्रि उत्सव इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन एवं ए०एम०ए० महिला विंग के संयोजन व एस०एम०ए० अध्यक्ष डॉ० सुबोध जैन की अध्यक्षता में सायं 06 बजे एएमएसीसी सभागार में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ए०एम०ए० महिला विंग की कार्यकारिणी से डॉ० चित्रा पाण्डेय, डॉ० तरू पाण्डेय, डॉ० पारूल माथुर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष एएमए और महिला विंग द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन किया। जिसके पश्चात् दुर्गा स्तुति डॉ. कंचन मिश्रा द्वारा प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर नृत्य का मंचन हुआ जिसमें सिया राम आगमन, जिसमें डॉ० अंजली सिंन्हा, डॉ० शिखा मौर्या श्रीमती प्रिया पाण्डेय, डॉ० नीलम वैश्य, डॉ० संजु शुक्ला, अद्वैत मौर्या, अदिका, अदविक शुक्ला ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसके पश्चात् राधा कृष्ण रास का मंचन हुआ जिसमें डॉ ललिता शुक्ला, डॉ रितु अग्रवाल, डॉ. शारदा चंद्रा, डॉ सुमति सक्सैना, डॉ गीता त्रिपाठी, डॉ रेखा खरे, श्रीमती गुंजन अरुण कुमार, डॉ अलका दास अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित सदस्यों का मन लुभाया।
इसी क्रम में नृत्यांगन शिव स्तुति का मंचन भी हुआ जिसमें डॉ. कविता अग्रवाल, डॉ स्मृति सिंह, डॉ अभिलाषा कुमार, डॉ रचना गुप्ता, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ. पूनम अग्रवाल, श्रीमती अंशू वर्मा, मिसीना पीयूष मिश्रा, डॉ अनुराधा वर्मा, श्रीमती नम्रता राकेश कुमार, डॉ जयिता शरण ने अभिनय किया।
कृष्ण लीला की प्रस्तुती में डॉ अमिता त्रिपाठी, डॉ. चित्रा पाण्डेय, डॉ स्मिता सिंह, डॉ. गरिमा त्रिवेदी, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ अनुपमा शर्मा, डॉ नलिनी रस्तोगी, डॉ. स्मिता कामरा, डॉ मालविका सिंह, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ मनीषा गोयल, प्रिशा मिश्रा, आर्यमान सिंह ने अपनी नृत्य से लोगो का मन मोह लिया।
समुद्र मंथन का मंचन भव्य रूप से हुआ जिसके प्रतिभागी डॉ तारु पांडे, डॉ अमिता गुप्ता, श्रीमती मोहिता त्रिपाठी, श्रीमती नीलम भूषण, डॉ मोना दुबे, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती निवेदिता सुनील, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती सुनीता, अनुश्री गुप्ता, अरनेश भूषण, आदित्य त्रिपाठी, वर्चस्व मिश्रा थे।
कार्यक्रम के अंत में गरबा डांडिया का आयोजन हुआ जिसमें डॉ स्वीटी मौर्य, डॉ रीना प्रसाद, डॉ कविता चावला, श्रीमती रुचि सुरेश खंडूजा, श्रीमती रानी मिश्रा, डॉ अपर्णा गुप्ता, डॉ अल्पना वर्मा, डॉ. दीपाली श्रीवास्तव, डॉक्टर बीनू, श्रीमती संगीता केसरवानी, श्रीमती बरखा, श्रीमती सुषमा नायक, डॉ अमृता अग्रहरि, डॉ. शालिनी सोनकर, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, डॉ प्रीति, डॉ अंजना ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन ए०एम०ए० की सांस्कृतिक सचिव डॉ० विनीता मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता ने किया।

Related posts

Leave a Comment