होलागढ़/ प्रयागराज।
विकाश खण्ड व तहसील सोरांव प्रयागराज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधोपुर सधनगंज में शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावी व गरीब तबके के छात्रों को स्कूल का बैग व अन्य उपकरण देकर एस बी आई सोरांव के शाखा प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता व रीजनल मैनेजर अमित श्रीवास्तव के साथ मुख्य प्रबंधक सी एम सेल सन्तोष कुमार के द्वारा प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों को लगाया व लगवाया गया।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य समस्त स्टॉप के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।वहीं बैग पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।