एसडीएम केशव नाथ गुप्ता ने गरीबों को बांटे कंबल

प्रयागराज iब्यूरोl( उमेश पांडे) एसडीएम ऊंचाहार के सोमनाथ गुप्ता ने गरीबों को शासन की मंशा के अनुसार गर्मी से राहत दिलाने के लिए कंबल का वितरण किया कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी दो-तीन दिनों से खराब मौसम के चलते काफी ठंड बढ़ी हुई थी जिस के क्रम में एसडीएम ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने भारी संख्या में गरीबों को कंबल वितरण किया मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री गुप्त ने  कहां कि गरीबों की सेवा मानव धर्म है और संसार में इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं हो सकता हर व्यक्ति को गरीबों की मदद में आगे आना चाहिए और शासन की मंशा के अनुरूप सेवा भाव से कार्य करना चाहिए इस मौके पर तहसीलदार एसके उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार पाठक समाजसेवी भवानी प्रसाद यादव विशाल पंडित विष्णु विष्णु दास पुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment