प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के तेजतर्रार व ईमानदार डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शुक्रवार को पूरामुफ़्ती थाने का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आई.जी.आर.एस./ड्यूटी/अपराध व अन्य सम्बंधित सभी रजिस्टरों को चेक किया। थाने का निरीक्षण करने के बाद जिले के कप्तान ने प्रयागराज – कौशाम्बी बार्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कप्तान ने कहा कि बार्डर पर जो भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखाई दें उन्हें गिरफ़्त मे लेकर उनसे पूछताछ की जाये व दोषी पाये जाने आवश्यक कार्रवाई की जाये। इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह सहित थाने के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे। बता दें कि जिले के तेजतर्रार कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार जनपद के हर थानो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहें हैं व स्वयं क्षेत्रों मे भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं व अफसरों की लापरवाही पाये जाने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करते हैं। कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जब से संगम नगरी प्रयागराज की कमान संभाली है तब से लगातार पुलिसिंग में सुधार आया है व अपराधियों में काफी हद तक अंकुश लगा है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...