एलबम की सूटिंग करते कलाकार को देखने के लिए लगी भीड़

नवाबगंज। गांव में भोजपुरी एलबम की शूटिंग देख रास्ते पर से गुजर रहे लोगों के बाइक के पहिए रुक गए। ग्राम अहिबी का पुरवा में सूटिंग संपन्न हुई। सूटिंग हो रही है इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने लुप्त लिया। भोजपुरी वीडियो एलबम के डायरेक्टर सत्या द्विवेदी, कैमरामैन सोनू शर्मा, फोटोग्राफर रितेश यादव, गीतकार प्रमोद पटेल, एक्टर सोनू पटेल, आंचल पटेल और साथ ही एक्टर डी के बॉस आदि कई लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment