अविनाश मिश्र
प्रयागराज ! विधानपरिषद की स्नातक निर्वाचन चुनाव में सपा उम्मीदवार डॉ मान सिंह यादव के नामांकन से लौटे सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने पार्टी कार्यालय में आए कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील करते हुए आगामी 17 नवम्बर को सुबह 11बजे जिले के सभी बड़े नेताओं, पदाधिकारियों बैठक बुलाई है l बैठक में सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे l
सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने बताया कि सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव के नामांकन में उमड़ी भारी भीड़ ने साबित कर दिया है कि भाजपा के खिलाफ बेरोजगारों, प्रतियोगी छात्रों, नौजवानों, शिक्षकों, सहित सभी वर्गों में ज़बर्दस्त रोष है l भाजपा सरकार पर लोकतन्त्र की हत्या कर तानाशाही करने और विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों-मान्यताओं का हनन भाजपा कर रही है l बिहार का चुनाव इसका सबूत है l पार्टी कार्यालय में सर्व गुलाब सिंह यादव, राम सुमेर पाल , अनिल यादव, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी,राकेश यादव एडवोकेट,आर एन यादव,पूर्व प्रमुख संदीप यादव,कुलदीप यादव, विजय मुन्ना, ननकऊ यादव, आशीष पाल, के के यादव,राम कृपाल यादव आदि मौजूद थे l