उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक, चयन बोर्ड के सचिव ने किया कार्यों की सराहना
प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रयागराज के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव के संयोजन में एमजी मार्ग स्थित केपी इण्टर कालेज के सभागार में सम्मान समारोह आज आयोजित किया गया। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) , पूर्व अपर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव बेसिक शिक्षा निदेशक / निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज एवं सचिव पीएनपी अनिल भूषण चतुर्वेदी, उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के सचिव नवल किशोर ने एम आर एस पब्लिक स्कूल झूंसी की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एकजुट के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि श्रीमती अमिता मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वह विधालय में बेहतर शिक्षण के साथ प्रशासनिक व्यवस्था और बेहतर सामांजस्य बनाकर चलती है। वक्ताओं ने कहा कि बदलते हुए माहौल में शिक्षण के साथ बेहतर सामांजस्य बनाकर चलने से शिक्षण का माहौल और बेहतर होता है उसका लाभ बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को मिलता है । एकजुट के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने श्रीमती अमिता मिश्रा के व्यवहार, कार्यशैली और बेहतर शिक्षण की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक कुशल प्रधानाचार्य का लाभ विधालय, बच्चों और अभिभावकों को मिलता है जिससे विधालय में बेहतर शिक्षण का माहौल बनता है। सम्मानित किये जाने पर एम आर एस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता केपी इण्टर मीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डा योगेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में एकजुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेन्द्र सिंह, देवराज सिंह, मिथलेश कुमार मौर्या, उप्र वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा ज्ञानप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी, विनोद कुमार सिंह सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा को सम्मानित किया जा चुका है।