एमएलएन पीजी कॉलेज में 67वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

प्रयागराज । मोतीलाल नेहरू पीजी कॉलेज कौंधियारा में 67वीं सम्भागीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक का डा पीएन सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होने प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण कर व आसमान में कबूतर छोड़कर किया और प्रतिभागी छात्रों से बैंड धुन के साथ मार्च पास्ट के दौरान सलामी भी दी। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाचार्यों व मैदान उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थी के विकास की आधारशिला है। इसलिए खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेकर प्रतिभागी को अपने श्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन करना चाहिए। शिक्षा के साथ खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने विभिन्न विभिन्न विद्यालयों से आए सभी एथलीटों का मनोबल बढ़ाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता बलाक प्रमुख कौंधियारा पं इंद्रनाथ मिश्र ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष सिंह व प्रेम प्रकाश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पं राजेंद्र मिश्र बबुआन ने स्वागत किया। प्रतियोगिता के संयोजक अमित पांडेय व प्रदीप सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व क्रीड़ाध्यक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनुज पांडेय ने किया। खेल प्रशिक्षक बुलंद प्रताप राय के दिशा निर्देशन में800, 400, 200, 100 मीटर बालक, बालिका दौड़ के साथ रिले दौड़, लम्बी कूद, डिस्कस, भाला, हैमर प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर करछना खेलकूद संयोजक मदन मोहन शंखधर, डॉ संतोष सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्र, कृषण प्रकाश तिवारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment