एमएनएनआईटी में तीन दिवसीय 53 वीं एथलेटिक मीट का शुभारंभ

 प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज में तीन दिवसीय 53 वी एथलेटिक मीट का शुभारंभ संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एलके मिश्रा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी रुस्तम खान क्रीड़ा अधिकारी कौशांबी, एथलेटिक मीट के संयोजक डॉक्टर मयंक पांडे, तथा संस्थान के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर एसपी वर्मा ने मशाल जलाकर किया। इसके बाद मेयो हाल इलाहाबाद जिमनास्टिक टीम के प्रतिभाशाली बच्चों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हुए टेक्नोकेट्स को झूमने पर विवश कर दिया इसके उपरांत संस्थान की टीमों के साथ सुमन विद्या निकेतन नैनी के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  श्री रुस्तम खान ने कहा कि खेलकूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है मानसिक रूप से स्वस्थ टेक्नोक्रेट्स देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। इसके बाद संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एलके मिश्रा ने कहा कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। संस्थान अपने छात्रों को क्रियाकलाप केंद्र के माध्यम से विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में प्रतिभागिता के लिए अवसर प्रदान करता है। छात्र क्रियाकलाप केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर एके सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे टेक्नोक्रेट्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की जरूरत है ।ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में उत्साह बना रहता है।
तीन दिवसीय 53 वी एथलेटिक मीट के प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग, हैमर थ्रो 60 फुट 200 एवं 800 मीटर दौड़ तिगड़ी दौड़ इत्यादि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ मयंक पांडे ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक कुलसचिव डॉ रमेश पांडे, डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉक्टर अनिमेष कुमार ओझा, डॉ प्रीतम सिंह, डॉक्टर एसपी वर्मा क्रीडा अधिकारी एमएनआईटी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment