एनिमल प्रिंट की बिकिनी पहन समंदर किनारे नजर आईं कविता कौशिक, बोल्ड पोज देख फैंस के छूटे पसीने

FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के होश उड़ा देती हैं। कविता अपने हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर आए दिन आग लगाती हैं। कविता खुद को बीच लवर मानती हैं ऐसे में समंदर की लहरों से अलखेलिया करती हुई वो बला की खूबसूरत लगती हैं। फिलहाल कविता ने अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट की है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहीं हैं।

तस्वीरों में कविता कौशिक एनिमल प्रिंट की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। इनमें वो स्विमिंग पूल के किनारे चिल करती हुई दिख रही हैं। कविता ने अपने लुक को कंप्लीट करते हुए व्हाइट कलर का हैट पहन रखा है।  कविता के बोल्ड अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है। कविता कौशिक के इस अंदाज की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं। ज्यादातर लोग उनकी पोस्ट पर फायर इमोजी सेंड कर रहे हैं।वहीं तस्वीर के साथ कविता ने फैंस से एक सावल भी पूछा है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में पहले तो लिखा कि एक्ट्रेस दुनिया की परवाह नहीं करती हैं। फिर फैंस से पूछा कि क्या वो अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका नया टैटू कहां बनने वाला है।

कुछ समय पहले ही कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हेयरकट करवाती नजर आईं। कविता ने बताया कि उन्होंने अपने बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट कर दिए हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘और ये कैंसर पेशेंट्स के विग बनाने के लिए डोनेट कर दिए और मेरा नया लुक? वेट करो यार।’ अपने इस कदम के लिए कविता की काफी सराहना हुई।

बता दें कि कविता एक प्रमाणित योग टीचर भी हैं और वह अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसमें अक्सर को अविश्वसनीय योगा पोज में नजर आती हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने जो तस्वीरें अपलोड की थीं उनमें से एक में वह बहुरंगी बिकिनी पहने हेडस्टैंड करती दिख रही हैं। उसने तस्वीर के साथ एक मनोरंजक कैप्शन भी जोड़ा था, जैसा कि उसने लिखा था, ‘उल्टी दुनिया को समाधान के लिए खुद भी उल्टा होना पड़ता है’।

Related posts

Leave a Comment