उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने प्रदेश सरकार से किया मांग
कहा कि एनपीएस फण्ड की सुरक्षा को लेकर 11 दिसंबर को लखनऊ में होगा प्रदर्शन
शिक्षकों ने एसआईटी जांच का किया स्वागत, कहा कि अब होगा शिक्षकों के साथ न्याय
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के पदाधिकारियों की बैठक पं दीन दयाल उपाध्याय पार्क बालन चौराहे पर आज जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश भर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के एनपीएस फण्ड को निजी कम्पनी में निवेश करने के मामले में संगठन की मांग पर जांच के लिए एस आई टी का गठन करने का आज स्वागत किया गया । प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि कुछ जनपदों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बावजूद कार्यवाही न होने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने आरोप लगाया कि शिक्षा निदेशक द्वारा 18 नवम्बर को प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षको एवं संयुक्त शिक्षा निदेशको को पत्र लिखकर प्रदेश भर के शिक्षकों के एनपीएस निवेश में गड़बड़ी के मामले में दोषी पटल सहायक एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर कराने एवं अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं किन्तु अब तक प्रदेशमें कुछ बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई करके लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि शिक्षकों कर्मचारियों को करोड़ो रूपये का नुकसान हो चुका है इसकी भरपाई कौन करेगा इस मुद्दे पर शासन मौन है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक मामले को टाल रहे हैं जबिक शिक्षा निदेशक के पत्र में तत्काल कार्रवाई करने का आदेश है लेकिन अभी तक किसी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नही की गई।
एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा एनपीएस घोटाला उ प्र के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है । इस मुद्दे को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट लगातार संघर्ष कर रहा है । उन्होंने संगठन सरकार से मांग कर रहा है कि सरकार सभी विभागों के एनपीएस फंड को एसआईटी की जांच में शामिल करें और फंड में हुए नुकसान की भरपाई करते हुए एनपीएस फंड के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले जिससे शिक्षकों कर्मचारियों में व्याप्त भय एवं असुरक्षा की भावना दूर हो सके, नही तो संगठन 11 दिसम्बर को लखनऊ में शिक्षा निदेशालय का घेराव करने को बाध्य होगा ,जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी क्योकि एक माह होने के बाद भी अभी तक किसी भी शिक्षक का एनपीएस फंड प्राइवेट कंपनियों से वापस नही हुआ। बैठक में एकजुट के प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल, प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ,प्रदेश मंत्री सुरेश पासी, सुधाकर ज्ञानार्थी, मंडल अध्यक्ष , मण्डल अध्यक्ष मिथलेश मौर्य, मंत्री देवराज सिंह,सुधीर गुप्ता, दिनेश यादव, लालमणि यादव, नरेंद्र सिंह, विजय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।