एड्स से बचाव ही एड्स का सबसे बेहतर इलाज -निरंजन

लालगंज, प्रतापगढ़।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान एवं सिविल जज सीनियर डिविजन आकांक्षा मिश्रा के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश नंदलाल के दिशानिर्देश पर लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएलवी निरंजनप्रकाश तिवारी ने कहा कि ऐसे रोगों से बचाव का एकमात्र तरीका नागरिकों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने कहा कि अब एड्स के संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधन क्षमता घटने लगती है तथा इसका पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण शरीर की प्रतिरोधन क्षमता को इस हद तक कमजोर कर देता है कि इसके बाद शरीर अन्य संक्रमणों से बचाव करने में अक्षम हो जाता है। श्री तिवारी ने कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है। इसे रोकने का एकमात्र तरीका नागरिकों को जागरूक किया जाना है। उन्होने बताया कि एड्स से बचाव ही एड्स का सबसे बेहतर इलाज है। वहीं डा. सुधाकर ने बताया कि जागरूक होकर एवं सावधानियॉ बरत कर ही एचआईवी जैसे संक्रमण से बच सकता है। उन्होंने कहा कि 30 से 63 वर्ष के व्यक्तियों को कम से कम एक बार अवश्य एचआईवी टेस्ट कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि एचआईवी का पता एलिसा टेस्ट के माध्यम से शरीर मे मौजूद एचआई एंटीबॉडी से लगाया जाता है। शिविर को सतपाल चौबे नें लोगों को स्नेहयुक्त शारीरिक स्पर्श और गलत शरीरिक स्पर्श, महिला हिंसा, बाल संरक्षण के विषय में भी महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश विश्वकर्मा ने किया। शिविर में रवि शंकर तिवारी, विनय कुमार, सुमित्रा, शांती आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment