एजीयूपी के वॉलीबाल खिलाड़ी विनोद सिंह का निधन.

प्रयागराज: वालीबॉल खिलाड़ियों की एक शोक सभा जिला वालीबाल संघ प्रयागराज के चेयरमैन के.के.मिश्रा के निजी आवास ए-16 पत्रकार कॉलोनी,अशोक नगर में आहूत की गई। उक्त शोक सभा में विगत दिवस एजीयूपी ऑफिस प्रयागराज के वालीबॉल खिलाड़ी विनोद सिंह के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर गहरा शोक प्रकट किया गया तथा मृत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने हेतु खिलाड़ियों ने ईश्वर से प्रार्थना कर सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखा। विनोद सिंह एजीयूपी प्रयागराज में वरिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत थे। उक्त शोक सभा में जॉर्डन.एच.नाथ(अध्यक्ष), अंगद राय, एस.के.सचान, आर.पी.शुक्ला, जसवंत सिंह, फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, प्रभात राय, सत्येंद्र पांडेय, पंकज शुक्ला, धनंजय राय, हरिशंकर सिंह, बैजनाथ त्रिपाठी, प्रमोद राय, राजेश वर्मा, नृपजीत सिंह सचान, पंकज त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment