एक्शन मोड में नगर निगम , सीएम कर रहे मॉनिटरिंग

वसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा से पहले शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक*
नगर आयुक्त ने विश्रामालय की संख्या बढ़ाने और टॉयलेट्स की व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश*
प्रयागराज।  मौनी अमावस्या का स्नान खत्म होते ही प्रयागराज नगर निगम एक बार फिर से शहर की सफाई व्यवस्था में जुट गया है । शहर की साफ-सफाई के साथ पेयजल और टॉयलेट्स की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश नगर आयुक्त  चंद्र मोहन गर्ग जी ने दिए हैं । शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित नगर निगम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान अपर नगर आयुक्त  दीपेन्द्र कुमार यादव जी, अपर नगर आयुक्त  अरविन्द कुमार राय जी, सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पाण्डेय जी, पर्यावरण अभियंता  उत्तम वर्मा जी समेत आठों जोन के जोनल अधिकारी, जल निगम के कर्मचारी मौजूद रहे ।
*अस्थायी टॉयलेट्स बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर*
बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि हमने मौनी अमावस्या जैसा बड़ा इवेंट पार कर लिया है । निगम के कर्मचारियों ने पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाई है । चाहे शहर की सफाई की बात हो या फिर टॉयलेट्स और पेयजल की व्यवस्था करना हो । हमने हर संभव प्रयास करने की कोशिश की है । तीन दिन शहर बंद होने और मौनी अमावस्या पर देश भर के करोड़ों श्रद्धालु शहर में होने की वजह से बड़ी मात्रा में कूड़ा जनरेट हुआ है । सभी जोन के अधिकारी अपनी टीम को सफाई व्यवस्था में लगाएं और शहर की सफाई पर विशेष ध्यान दें । अब आगे होने वाले अमृत स्नान (वसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा) 3 फरवरी और 12 फरवरी को लेकर निगम ने स्ट्रेटेजी तैयार कर ली है । शहर की साफ-सफाई से लेकर पेयजल और टॉयलेट के और पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं । अस्थायी टॉयलेट्स की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है ।
*लापरवाही की तो भुगतना होगा खामियाजा*
नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों और एसएफआई को निर्देशित किया कि किसी भी रूट पर कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए । मुख्यमंत्री जी स्वयं शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से कर रहे हैं । ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने जल निगम के कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा कि शहर भर में पेयजल की व्यवस्था वृहद स्तर पर करवाई जाए । इसके साथ ही रेस्ट एरिया (विश्रामालय ) की संख्या भी बढ़ाई जाए । रेस्ट एरिया में हमने पेयजल और 500 अस्थायी टॉयलेट्स की व्यवस्था की थी । उनकी साफ- साफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए । श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए । टॉयलेट्स की संख्या बढ़ाने के साथ उनकी सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए ।  नगर आयुक्त ने कहा कि मौनी अमावस्या पर शहर तीन दिन तक बंद रहा तो ऐसे में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया गया, अब कूड़ा निस्तारण के लिए बसवार प्लांट भेजा जा रहा है ।

Related posts

Leave a Comment