प्रयागराज। 18 एवं 19 नवंबर को होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन व शैक्षिक विचार गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) आयोजन मंडल बैठक अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान आलोपी बाग प्रयागराज में कार्यक्रम के संयोजक और संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आज हुई। इसमें कार्यक्रम आयोजक मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने और उसकी रूपरेखा की तैयारी हेतु व्यापक चर्चा परिचर्चा की। चिंतन शिविर संगोष्ठी के प्रथम दिन 18 नवंबर को मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी के स्वागत और आयोजन के तैयारियों का जायजा लिया गया । संगोष्ठी के संयोजक डॉ हरि प्रकाश यादव ने बताया कि इस सम्मेलन मे पूरे प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे तथा सम्मेलन मे प्रतिभाग करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओ के लिए आने जाने के दिवसो के साथ 18व19 नवंबर का विशेष अवकाश अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने स्वीकृत किया है।इस सम्मेलन मे शिक्षको का राजकीयकरण करने,कार्यालयो मे सिटीजन चार्टर लागू करने,पुरानी पेंशन बहाल करने,कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने सहित अन्य समस्याओ के साथ साथ नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन मे शिक्षको की भूमिका विषय पर शैक्षिक विचार गोष्ठी भी होगी। बैठक में उपेंद्र वर्मा, सुरेश पासी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार कनौजिया, सुधाकर ज्ञानार्थी, तीरथ राज पटेल, मोहम्मद जावेद, देवराज सिंह, अनिल भारतीय, सुधीर गुप्ता, दिग्विजय यादव, आशीष गुप्ता, राकेश यादव, लालमणि यादव, दिनेश यादव, नरेंद्र सिंह, श्याम शंकर यादव, अरुण कुमार, विजय सिंह, अवधेश यादव, गार्गी श्रीवास्तव, चंदा सिंह, विभा गुप्ता शोभा मिश्रा,विजय यादव सहित तमाम आयोजक मंडल के शिक्षक शामिल रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...