एएसपी/सीओ हण्डिया भीम कुमार गौतम व सीआरपीएफ टीम ने क्षेत्र में किया फ्लैग

उतरांव(प्रयागराज)।आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तेजतर्रार एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी गंगापार के मार्गदर्शन में उतरांव थाना अध्यक्ष श्रावण कुमार मंगलवार को सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस टीम के साथ में क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग बताते चले की आगामी  विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए उतरांव थाना अध्यक्ष ने माफियाओं अराजक तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। जिस पर  बलरामपुर,बसगित,अतरौरा,जगतपुर,बलीपुर,उतरांव,जलालपुर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से अपील की आप लोग आचार संहिता का पालन करें। किसी भी प्रकार चुनाव के समय में मतदाताओं को प्रलोभन ना दे और इमानदारी पूर्वक अपने उम्मीदवारों को अपना मत दें। कोई समस्या या संदिग्ध व्यक्ति आसपास दिखाई दे फौरन उतरांव पुलिस को सूचना दें। तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी आने वाला 2022 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment