ऋचा सिंह और संदीप यादव पर मुकदमा दर्ज , छह बीएलओ भी नामजद

जितेंद्र सिंह

प्रयागराज । सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह की तस्वीर लगी पर्ची मतदाताओं को बांटने के आरोप में ऋचा और छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ। शहर उत्तरी से सपा उम्मीदवार संदीप यादव व एक अन्य के खिलाफ जार्जटाउन थाने में चुनाव आचार संहिता का मुकदमा लिखा गया है। विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे दौर के मतदान के वक्त सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह की तस्वीर लगी पर्ची मतदाताओं को बांटने के आरोप में ऋचा सिंह और छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. सीएल त्रिपाठी की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने शहर पश्चिमी से सपा उम्मीदवार ऋचा, बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा जायसवाल, वंदना कुशवाहा, रेखा पाल, सुमन देवी और रमेश मनि त्रिपाठी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। सभी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपित बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment