उरुवा में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता रैली का भव्य शुभारंभ.

ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में एआरपी के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान◆
मेजा: विकास खंड उरुवा के परिषदीय विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम से सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान रैली निकाली गई और समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाकर अभिभावकों व ग्रामवासियों को सावधानी रखकर गाड़ी चलाने तथा दुर्घटनाओं से अपनी जान को बचाने के लिए बच्चों द्वारा लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के बारे में बताया गया तथा नियमों के पालन के लिए शपथ ली गई। जनपद के जिला अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के निर्देश पर विकासखंड उरुवा की समस्त परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की एक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया। वहां उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में समझाया गया और बताया गया कि हर रोज थोड़ी सी लापरवाही से सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। सड़क पर चलने से पहले सड़क सुरक्षा के कानूनों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। स्कूल के बच्चों ने नारे लगाने के साथ-साथ शपथ लेते हुए कहा कि हम प्रतिज्ञा करते है कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेगें तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सैदव प्रयास करेंगे और नारे लगाते हुए कहा कि सावधानी हटी,दुर्घटना घटी। हमेशा बाएं चलिए। स्पीड लिमिट में रखिए और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं तथा वाहन चलाते समय मदिरा व मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें आदि नारे लगाए गए और उपस्थित जन समुदाय को बच्चों तथा अध्यापकों के साथ शपथ दिलाई गई। वहीं विकास खंड के अनेक परिषदीय विद्यालयों में ब्लॉक के एआरपी (विज्ञान) सुनील शुक्ला विद्यालयों में पहुँचकर ग्राम प्रधानों एवं गाँव के वरिष्ठजनों को साथ लेकर सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। एआरपी राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व बिमलेश यादव ने भी ब्लॉक के अनेक परिषदीय विद्यालयों में जाकर सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता रैली में प्रतिभाग कर लोगों को जागरूक किया। ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारी, सिरसा, ओनोर, डोहरिया, चौकी, टुड़ीहार, परानीपुर तथा प्राथमिक विद्यालय केवटाही, रामनगर, टिकुरी, समहन, मिश्रपुर आदि परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम एवं भव्य तरीके से सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ और प्रधानाध्यापकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता करा कर उन्हें पुरस्कृत किया।

Related posts

Leave a Comment