प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह द्वारा टेण्डर फीट स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं स्कूल में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा दिये जा रहे शिक्षा के स्तर को चेक किया गया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा द्वारा स्कूल की अध्यापिका एवं शिक्षिकाओं को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। साथ-ही-साथ संगठन की अध्यक्षा महोदया द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किये गये।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती रेणु पोनिया, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती शैल पाण्डेय एवं श्रीमती नीलम पाण्डेय भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर टेण्डर फीट स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।