उमरे ने अपनी 66सवारी ट्रेनो मे से 40 ट्रेनो का संचालन शुरु कर दी:—जीएम

उमरे ने प्रारम्भिक माल भाडा रराजस्व मे की उल्लेखनीय वृद्धि:——जीएम

 

 प्रयागराज ।  उमरे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने  प्रयागराज के सुबेदारगंज स्थित मुख्यालय मे एक प्रेस वाताॅ मे उमरे दूारा चालू वित्त वषॅ मे दुसरी तिमाही की समाप्ति तक माल लदान और राजस्व मे उल्लेखनीय वृदि की है चालू वित्त वषॅ 2021—22 की दुसरी तिमाही मे प्रारम्भिक लोडिंग 450मिलियन टन रही जो पिछले वषॅ की तुलना मे 13.6% की वृदि है ।इस वषॅ मालभाडा राजस्व अजिॅत किया453.24 करोड दजॅ किया गया जबकी पिछले वषॅ की इसी अवधि 413.6 करोड दजॅ किया गया था जबकि बीते वषॅ की भाँति 9.6%की वृदि दजॅ की गयी है । जी एम ने आगे बताया कि न्यू भाउपुर—न्यु खुजाॅ खंड पर 7000 से अधिक मालगाडियाँ चलाई जा चुकी है 1/7/2021को ईडीएफसी के साथ 44मालगाडियो का इंटरचेंज नए रूमा—न्यू शुजातपुर खंड को चालू वित वषॅ मे शुरु करने का लक्ष्य हे ।
जी एम कुमार ने बताया कि उमरे मे लगभग 96%मेल एक्सप्रेस ट्रेनो को शुरू कर दिया गया है ।मेल एक्सप्रेस ट्रेनो मे 780ट्रेनो मे से 752 ट्रेने फिर से संचालन शुरु कर दिया गया है उमरे की अपनी मेल एक्सप्रेस ट्रेने जो 82ट्रेने जिसमे से 78ट्रेनो का संचालन शुरु कर दिया गया है । साथ ही उमरे की अपनी 66सवारी गाडियाँ जिसमे से उमरे ने 40 सवारी गाडियो का संचालन शुरु कर दिया है इसके अतिरिक्त 18क्लोन स्पेशल तथा10हालिडे/समर स्पेशलभी चल रही है ।उमरे ने चालू वित्त वषॅ मे 7/6/21को 100%समय पालन हासिल किया है ।झांसी और आगरा मंडल भारतीय रेल मे घन्टे मिन्ट सेकेंड के आधार पर 1/10/21से लागू वकिॅग टाइम टेबल प्रकाशित करने वाले पहले मंडल बन गए है ।
वितीय वषॅ 2021मे उमरे ने 275.281ट्रैक किलोमीटर विधुतीकरण किया थाअप्रैल सिप्तम्बर 2021मे कुल238 ट्रैक किलोमीटर का विधुती करण किया गया ।झांसी बबीना तीसरी लाइन , महोबा खजुराहो,चौनरा—मलासा दोहरीकरण ,बिरलानगर—उदीमोर ।
छाता—अझई वृंदावन , ललितपुर बिजरोठा ,भाऊपुर पनकी चौथी लाइन,नैनी प्रयागराज छिवकी तीसरी लाइन ,ग्वालियर बानमोर तीयरी लाइन,धौलपुर भंडई तीसरी लाइन ,अंतरी डबरा तीसरी लाइन,उरई झांसी दोहरीकरण का कायॅ शीघ्र पुरा करने लक्ष्य । माचॅ 2022तक कुल 78आरयूबी चालू करने का लक्ष्य है । उमरे मे स्वणॅ विकणॅ और स्वणॅ चतुभुॅज के अन्तगतॅ आनै वाली रेलवे पटरियो के किनारे खाली भूमि पर249मेगावाट के सौर उजाॅ संयत्रो को स्थापित करने की योजना पहले ही बना जा चुका है । सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

Related posts

Leave a Comment