जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं उत्तर मध्य प् सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गायिका सरिता सागर ने स्वच्छता से संबंधित गीत .. “हमार बलमुआ देशवा के स्वच्छ बनावा।” की रंगमई कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। सरिता सागर ने स्वच्छता से संबंधित संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमें प्रति सप्ताह 2 घंटे अवश्य श्रमदान करना चाहिए।कार्यक्रम के संयोजन में डायट परिवार के समस्त कक्षा अध्यापक ,नोडल ऋचा राय र एवं संगीत शिक्षा संगीत प्रशिक्षक डॉ अमित सिंह के निर्देशन में किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विवेक त्रिपाठी द्वारा किया गया। अन्य कार्यक्रम के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शोध से संबंधित कार्यशाला का आयोजन डाक्टर अंबालिका त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर एस मल्होत्रा व राज्य शिक्षा संस्थान से डॉ एस के सिंह ने विज्ञान किट के महत्व तथा उपयोग पर चर्चा की । दो दिवसीय कला क्राफ्ट प्रतियोगिता श्रीमती निधि मिश्रा निर्देशन में कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के फल स्वरुप किया गया जिसमें जनपद स्तर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया गया । प्राथमिक स्तर से गणित विषय से अनीता उपाध्याय ,कल्पना श्रीवास्तव एवं अर्चना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया व भाषा से संबंधित ममता कनौजिया, अफरोज खातून ,रचना मौर्य व गायत्री ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।तथा उच्च प्राथमिक स्तर से सामाजिक विषय से रुबी गुप्ता ,कामिनी चौरसिया होरीलाल दिवाकर व सुनील कुमार गौतम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।गणित विषय से निधि श्रीवास्तव ,तेज बहादुर सिंह खुशनुमा बानो ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।विज्ञान विषय से मनोज देवी , सबा रिजवी,वंदना कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शशांक सिंह वीर भद्र प्रताप के निर्देशन में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमें स्वच्छता से संबंधित पोस्टर एवं स्लोगन का निर्माण किया ।जिसमे डायट संस्थान के समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डायट एल्युमिनी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।
उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान
