उप मुख्यमंत्री द्वारा अमृत सरोवर का किया गया भूमि पूजन

प्रयागराज। हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले बरौत बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल स्थित ऐतिहासिक तालाब को जिला पंचायत प्रयागराज द्वारा स्वीकृत अमृत सरोवर का उद्घाटन भूमि पूजन शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया।
अमृत सरोवर योजना के तहत ऐतिहासिक बरौत स्थित तालाब के लिए 85 लाख का बजट पास किया गया है जिसके तहत तालाब का सौन्दर्यीकरण होगा और तालाब के चारों तरफ पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा सौंदर्यीकरण के तहत चारों ओर वृक्ष लगाया जाएगा मॉर्निंग वॉक के लिए खुला जिम सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम का संचालन अजय पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष गंगापार के द्वारा किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा भूमि पूजन के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि  का आयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री  का आदेश है कि निर्मल गंगा और स्वच्छ सरोवर होना चाहिए इसी क्रम में अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया है और भारत की 80% आबादी गांव में बसती है इसलिए उप मुख्यमंत्री  ने बरौत जैसे गांवों को चुना है विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र बिंद सांसद भदोही ने कहा कि बरौत बाजार में 12 हजार की आबादी है और इसे नगर पंचायत घोषित करने की मांग किया।
आयोजक डॉ बीके सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर के लिए जो भी बजट पास हुआ है उसका सत प्रतिशत  बजट लगाने का प्रयास करूंगा

Related posts

Leave a Comment