उपजिलाधिकारी सोरांव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

फाफामऊ।सोमवार को एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्या ने यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा दे रहे छात्रों की चेकिंग की और केंद्र व्यवस्थापकों को शासन की मंशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्प है किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल करने या कराने की सूचना मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।सबसे पहले उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या पुराना फाफामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुँची और  परीक्षा दे रही छात्राओं की चेकिंग की उसके बाद एसडीएम ने पंडिला महादेव स्थित चौधरी भवानी भीख इंटर मीडिएट कालेज पहुँचकर वहां भी परीक्षार्थियों की चेकिंग की।मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ज्योति मौर्या ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर सब सही रहा

Related posts

Leave a Comment