उपचारात्मक शिक्षण में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अनुशासन के साथ-साथ गतिविधि आधारित शिक्षण आवश्यक- राजेंद्र प्रताप

प्रयागराज ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी. एन. सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल में संचालित राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी व अंग्रेजी विषय का शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में हिंदी के उपचारात्मक प्रशिक्षण से डायट प्रवक्ता वीर भद्र प्रताप, सुश्री रेखा राम, शैलेंद्र सिंह तथा अंग्रेजी के उपचारात्मक शिक्षण से डॉक्टर अमित सिंह, रविंद्र कुमार यादव, अपर्णा सोनकर ने जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में जनपद कौशांबी फतेहपुर प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज से आए शिक्षकों को अपने-अपने विषय वस्तुओं से प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य सर ने कहा कि हमें गतिविधि आधारित शिक्षण के साथ-साथ बच्चों के उपस्थिति एवं ठहराव पर ध्यान देना चाहिए साथ ही साथ ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, जिसमें अनुशासन एवं समर्पण अति आवश्यक है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के फल स्वरुप सभी प्रतिभागियों के परिचय सत्र से शुरू हुआ जिसमें डायट प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, कुलभूषण मौर्य के साथ-साथ उत्कर्ष, विनीत तिवारी समेत समस्त डायट स्टाफ का सहभागिता रही। उक्त जानकारी विपिन ने दिया।

Related posts

Leave a Comment