प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे में राजभाषा के प्रयोग–प्रसार में बहुआयामी प्रगति के उद्देश्य से महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में वाणिज्य विभाग में किए जा रहे राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में वाणिज्य विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शशि कांत सिंह ने मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण से संबंधित मदों के अनुसार वाणिज्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी शशिकांत सिंह ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रही है और हिंदी में शत-प्रतिशत कार्य के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। हमारी रेलवे और कार्यालय पूरी तरह हिंदी भाषी क्षेत्र में है, अत: हमें दायित्व और समर्पण की भावना के साथ अपने सरकारी कार्यों में हिंदी का ही प्रयोग करना चाहिए। श्री सिंह ने वाणिज्य विभाग द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफ.एम श्रीमती अनु त्रिपाठी, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त और बजट शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रबंधक/एफ.एम जितेन्द्र कुमार तथा उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रबंधक/यूटीएस अनुपम सक्सेना भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...