प्रयागराज। आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई । शपथ निम्नवत है :
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।“
इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर एमएन कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।
इसी तरह आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडल कार्यालयों में भी मंडल रेल प्रबंधकों/ अपर मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा शपथ दिलाई गई।