प्रयागराज। सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार राजभाषा के प्रयोग में बहुआयामी प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारी रेलवे पूरी तरह हिंदीभाषी क्षेत्र में है, अत: हमें पूरी प्रतिबद्धता एवं दायित्व भावना के साथ अपने सरकारी कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए और राजभाषा हिंदी के निरंतर प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में हमें अग्रणी रेलवे की भूमिका निभानी चाहिए। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। इस क्रम में संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण से संबंधित मदों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा हिंदी में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस. के. सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नवीन कुमार, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, सचिव/महाप्रबंधक अजय सिंह, उप महाप्रबंधक/सामान्य अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक/विधि उल्लास कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। राजभाषा प्रदर्शनी का संयोजन एवं समन्वय सहायक उप महाप्रबंधक संतोष बाजपेयी ने किया। कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...