प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर का 131वॉ जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने सर्वप्रथम डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा की गई एवं अपर महाप्रबंधक रंजन यादव और सभी प्रमुख विभागीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी और जोनल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर बोलते हुए, अवधेश कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे ने बाबा साहेब के प्रारंभिक जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की।
इसी क्रम में विभिन्न जोनल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों दिनेश कुमार, लालसा राम, जोनल सेकेट्री कृष्ण स्वरूप आदि ने डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर को उच्च साहस वाला व्यक्ति बताया। महाप्रबंधक ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर सामाजिक समरसता पर आधारित आधुनिक समाज का मार्ग प्रशस्त करने वाले व्यक्ति थे। महाप्रबंधक ने आगे कहा कि बाबासाहेब ने समानता और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित शासन व्यवस्था की स्थापना और सामाजिक असमानता को समाप्त करने के लिए भी प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार उप मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया गया।