उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के साथ अनौपचारिक बैठक का आयोजन

प्रयागराज।    उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में उत्तर मध्य रेलवे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के साथ अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष  किशन स्वरूप , जोनल सचिव  लालसा राम,  एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण, अपर महाप्रबंधक  रंजन यादव एवं  नंद किशोर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार ने बताया कि, अक्टूबर माह के अंत तक, उत्तर मध्य रेलवे  ने प्रारंभिक लदान में, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20.94% की वृद्धि दर्ज की और राजस्व अर्जन की दृष्टि से इसी अवधि में 15.41% की वृद्धि दर्ज की गई है। उत्तर मध्य रेलवे  ने इस साल अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान कुल 10.49 मिलियन टन लदान किया, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि के दौरान 8.678 मिलियन टन का लदान किया गया था। इस अवधि के दौरान इस आउटवर्ड लोडिंग से रु. 1064.97 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया। उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के कठिन परिश्रम और लगन को दिया और उनका धन्यवाद किया।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि, उत्तर मध्य रेलवे में रेल भर्ती बोर्ड, प्रयागराज से ग्रुप सी  में टेक्नीशियन कटेगरी में कुल 2102 पदों का पैनल प्राप्त हुए, जिसमें  अनुसूचित जाति के 337 और अनुसूचित जनजाति के 159 , सहायक लोको पायलट के 3017 पदों के पैनल में अनुसूचित जाति के 455,  अनुसूचित जनजाति के 178 तथा जे.ई. के 973 के पैनल में अनुसूचित जाति के 135 अनुसूचित जनजाति के 73 अभ्यर्थियों ने स्थान प्राप्त किया। इनकी पदस्थापना संबंधी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है अथवा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि, पैरा मेडिकल की विभिन्न कोटियों में कुल 64 पदों का पैनल प्राप्त हुए, जिसमें अनुसूचित जाति के 10 तथा  अनुसूचित जनजाति के 03 अभ्यर्थी हैं। उत्तर मध्य रेलवे में लेवल-02 से 07 के एन टी पी सी कोटियों के लिए 3313 पदों की अधिसूचना रेल भर्ती बोर्ड/प्रयागराज द्वारा किया गया है, जिसमें एससी-415 एवं एसटी-238 पद आरक्षित हैं, इसमें प्रथम चरण की परीक्षा पूरी की जा चुकी है।
महाप्रबंधक  ने सभा को यह भी आश्वस्त किया कि, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक कार्यालय, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जन जाति आयोग, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग एवं अन्य माध्यमों से अनुसूचित जाति/जन जाति के कर्मचारियों की शिकायत सभी मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाई करते हुए जवाब भेजे जा रहे हैं।
बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी  नंद किशोर ने अवगत कराया कि, बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से उनकी 29 पुस्तकों को क्रय कर कार्मिक विभाग/मुख्यालय के कल्याण अनुभाग में रखा गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया  कि इन पुस्तकों को पढ़ कर ज्ञानार्जन करें ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष  किशन स्वरूप ने यह संज्ञान में आया है कि, कई स्थानों पर पर्यवेक्षक गण अपने अधीनस्थ कार्यकर रके ट्रैकमैनों की शिकायतों को आवशयक कार्यवाई के लिए अग्रसारित नही कर रहे हैं, इसके लिए समुचित दिशा-निर्देश जारी करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कई स्थानों पर हुए की – मैन से दुर्व्यवहार के मुद्दों को भी उठाया।
जोनल सचिव  लालसा राम ने ट्रैकमैन की भी कैटेगरी परिवर्तन का मौका देने की मांग की।
इसी अनुक्रम में मंडलों से आए एसोसिएशन के मंडल सचिवों और अन्य पदाधिकारियों ने अपने –अपने मंडलों के विषयों को बैठक में रखा।
बैठक के प्रारंभ में बैठक में आए सभी अधिकारियों एवं एसोसिएशन के सदस्यों का प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी महोदय ने स्वागत किया और इसके उपरांत सभी उपस्थित जनों के परिचय के उपरांत बैठक प्रारंभ हुई।

Related posts

Leave a Comment