माघ मेला 2020 के अवसर पर यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु आज दिनांक 05.12.2019 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के ‘विंध्य’ सभाकक्ष में महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इलाहाबाद, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया और माघ मेला के सकुशल संपन्न होने हेतु विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने कहाकि माघ मेले में रेल से प्रयागराज आने और जाने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।उन्होने कहा कि, मेला क्षेत्र में उचित स्थान का आंकलन कर समुचित संख्या में टिकट काउंटर बनाए जाने के निर्देश दिए और साथ ही श्री चौधरी ने मेला क्षेत्र में रेल परिचालन से जुड़ी सूचनाओं के अतिरिक्त प्रचार हेतु सूचना बोर्ड लगाने और दिशावार ट्रेन मूवमेंट की जानकारी देने के लिए उदघोषणा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने तीनों रेल मंडलों के कंट्रोल रुमों और मेला क्षेत्र सिविल प्रशासन के कंट्रोल रूम के मध्य बेहतर समन्वय की आवश्यता जताई । साथ ही श्री चौधरी ने प्रयाग एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनो पर मूवमेंट प्लान बनाने की भी आवश्यकता जताई ।
इसके पूर्व बैठक मे अपर मंडल रेल प्रबंधक/इलाहाबाद श्री अनुराग कुमार गुप्ता ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया कि इलाहाबाद जं के सिटी साइड में यात्रियों की सुविधा हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 04 आश्रय निर्मित हैं , प्रत्येक आश्रय में 03 UTS काउंटर, पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्पले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, खान– पान स्टाल, पेयजल एवं प्रसाधन की उत्तम व्यवस्था की गई है | अलग-अलग दिशाओं में जाने हेतु यात्रियों को अलग-अलग रंग के बनाए गए आश्रय में रखा जायेगा तथा टाइम टेबल एवं भीड़ के अनुसार मेला स्पेशल गाड़ियों को चला कर भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा | उत्तर मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सभी प्रमुख स्नान पर्वों पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति ,मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी एवं माघी पूर्णिमा तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर इलाहाबाद जं,इलाहाबाद छिवकी एवं नैनी जं से भीड़ के अनुसार मेला स्पेशल गाड़ियों के चलाये जाने की योजना है | इसके अतिरिक्त नियमित मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जायेंगे | मेला क्षेत्र में भी श्रधालुओं को गाड़ी पकड़ने हेतु निकटस्थ रेलवे स्टेशन की जानकारी प्रदान करने हेतु उद्घोषणा की व्यवस्था की जाएगी | श्रद्धालुओं की भीड़ को सुविधा जनक तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 01 के ऊपर रेलवे मेला कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें रेलवे एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और सुविधानुसार गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा | रेलवे मेला कंट्रोल में प्रयाग, इलाहाबाद सिटी, झूसी, सूबेदारगंज, मुगलसराय,वाराणसी से सीधे बात करने हेतु हॉट लाइन की व्यवस्था की गई है | यात्रियों की सुरक्षा हेतु इलाहाबाद जं पर 143 नैनी में 35, इलाहाबाद- छिवकी में 30, सूबेदार गंज में 30, CCTV कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मानीटरिंग मेला कंट्रोल रूम इलाहाबाद जंक्शन के माध्यम से की जाएगी | यात्रियों की सुरक्षा,सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु लगभग 1100 आरपीएफ एवं 1100 जीआरपी के जवान तैनात किये जायेंगे इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे | स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को ‘रेल सेवक जैकेट’ प्रदान की जाएगी जिससे श्रद्धालु रेलवे कर्मचारियों की पहचान आसानी के कर सकें और लाभान्वित हो सकें | माघ मेला के दौरान मौनी अमावस्या पर्व पर एवं एक दिन पूर्व तथा एक दिन बाद तक तथा अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर एवं एक दिन बाद इलाहाबाद जं पर सिविल लाइन्स साइड से प्रवेश बंद रहेगा |
माघ मेला 2020 के दौरान परेड क्षेत्र में रेलवे द्वारा भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा 01 आरक्षित, 01अनारक्षित टिकट काउंटर के साथ ही पूंछ ताछ काउंटर एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी साथ ही नैनी स्टेशन पर 01, इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर 02 तथा विन्ध्याचल स्टेशन पर 01 अतिरिक्त UTS काउंटर की सुविध प्रदान की जाएगी |
यात्रियों के स्वास्थ्य की देख-रेख हेतु इलाहाबाद जंक्शन पर बनाए गए प्रत्येक आश्रय में एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर मेडिकल बूथ बनाए जायेंगे साथ ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी | अपर मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ एवं वाराणसी ने भी प्रजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला हेतु की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि प्रयाग, इलाहाबाद सिटी एवं झूसी स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तम व्यवस्था की जा रही है |
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अरुण मलिक सहित मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्य्क्ष , अन्य अधिकारीगण., मंडल रेल प्रबंधक श्री अमिताभ, अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एवं लखनऊ सहित इलाहाबाद ,लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के शाखा अधिकारी गण, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |