प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में किया गया। इसमें मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में करायी गयी। प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक – बरसात का दिन अथवा मॉ के द्वारा बनाया गया आपका प्रिय भोजन अथवा छुट्टी के दिन आप क्या करते हो, द्वितीय ग्रुप (9 से 12 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक – आजादी का अमृत महोत्सव अथवा आपका प्रिय व्यक्ति/व्यक्तित्व अथवा आपने सम्पूर्ण लॉकडाउन के समय विद्यालय बन्द होने पर क्या किया, तृतीय ग्रुप (12 से 15 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक – मोबाइल फोन के फायदे व नुकसान अथवा जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य और योग का महत्व अथवा कॉमनवेल्थ खेल-2022 में भारत की उपलब्धियॉ दिया गया था।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के साथ -साथ श्रीमती अलका मेहता, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती रिचा वर्मा, श्रीमती मौसमी चौधरी एवं श्रीमती तरू शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया गया।