उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने डीएफसी के न्यू करछना जंक्शन से सुजातपुर स्टेशन का निरीक्षण

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएफसीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएफसीसीआईएल के द्वारा तैयार किए गए सेक्शन न्यू करछना जंक्शन से सुजातपुर स्टेशन तक जिसकी दूरी 62 किलोमीटर खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने  सिविल इंजीनियरिंग कार्यों का निरीक्षण किया एवं विद्युत कार्यों का भी निरीक्षण किया और डीएफसी द्वारा बनाए गए स्टेशनों का भी निरीक्षण किया इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी  मनीष कुमार गुप्ता एवम मुख्य रेल पथ इंजीनियर  विनोद  बमपाल, एवं मुख्य सिग्नल इंजीनियर प्रशांत कुमार वर्मा, एवं मुख्य बिजली वितरण इंजीनियर  अनूप कुमार अग्रवाल एवं डीएफसीसीआईएल के  ईडी मुकेश कुमार जैन एवम  महाप्रबंधक  पश्चिम अनुराग यादव एवम महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल  पंकज जायसवाल एवम महाप्रबंधक एसएंटी   अर्जुन सिंह तोमर एवम जीएमआर ग्रुप के परियोजना निदेशक राज सिंह टाक, एवं एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर ओचई क्रुनाल मुखर्जी एवं केईसी सीमेंस के परियोजना निदेशक अतुल पांडेय एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र तिवारी सिस्ट्रा के कमल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
*अब इस रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी मुम्बई जाने  एवम आने वाली सवारी ट्रेनें अब नैनी एवम छिवकी स्टेशनों पर नहीं फंसेगी
डीएफसी के इस सेक्शन के खुलने से  कानपुर की ओर से डीडीयू की ओर आने एवम जाने वाली मालगाड़ियां इरादतगंज लिंक लाइन, छिवकी लिंक लाइन से डीएफसी लाइन से प्रयागराज शहर के बाहर से होकर निकल जाएंगी।

Related posts

Leave a Comment