सामाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है, जैसे बैल यह दावा करे कि व दूध देगा और मुर्गा यह वादा करे की वह अण्डा देगा –नन्दी*
*इंडी गठबंधन की न तो नीति तय है और न ही नेता! एक अनार सौ बीमार वाली हालत है और ऐसे में अपना-अपना घोषणा पत्र कोढ़ में खाज की तरह है – नन्दी*।
*सामाजवादी पार्टी और आर०जे०डी का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है –नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी*
prayagraj|
मंत्री नन्दी ने अपने बयान में बताया कि पार्टी द्वारा निर्धारित गोरखपुर, अलीगढ़,अम्बेडकरनगर आदि लोकसभा चुनाव प्रवास की व्यस्तता के बीच कल रात में सपा और आरजेडी का घोषणा पत्र पढ़ा।।
मंत्री नन्दी ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी और आरजेडी जैसी पार्टियों का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है
नन्दी ने ये भी कहा कि बिना बुनियाद की ईमारत बनाने के दावे और हवा-हवाई खोखले वादे करके ये जनता को मूर्ख समझने की भारी भूल कर रहे हैं!
कांग्रेस-सपा और आरजेडी जैसी पार्टियों का आपस में इंडी गठबंधन है! ऐसे में साझा घोषणा पत्र न जारी करके अपनी ढपली अपना राग अलापना इस बात का प्रमाण है कि तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गयी है!
इंडी गठबंधन की न तो नीति तय है और न ही नेता! एक अनार सौ बीमार वाली हालत है और ऐसे में अपना-अपना घोषणा पत्र कोढ़ में खाज की तरह है!
नन्दी ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहे इनका घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है जैसे बैल यह दावा करे कि व दूध देगा और मुर्गा यह वादा करे की वह अण्डा देगा!
इनके द्वारा झूठ बोलने और बे-सिर पैर के लुभावने वादे करने की कोई सीमा नहीं है! ये यह भी वादा कर सकते हैं कि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी एक ही बॉल से खेलते हैं, यह बहुत बड़ा अन्याय है! हमारी सरकार आने पर सभी खिलाडियों को न्याय दिलायेंगे और सभी 11 खिलाडियों को खेलने के लिए एक-एक बॉल देंगे!