उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स का प्रदेशीय सम्मेलन लखनऊ में सम्पन्न

लखनऊ।  लखनऊ के शारदा नगर में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से यूनियन के सदस्यों, प्रदेश भर की जिला कार्यकारिणियों ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। रायबरेली निवासी कर्मठ और जुझारू राधेश्याम लाल कर्ण  महामंत्री रहेंगे। जबकि प्रयागराज के साथी बालमुकुंद कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इस नई जिम्मेदारी के ग्रहण के अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त  सुभाष चन्द्र सिंह, एयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अशोक मलिक (चंडीगढ़) , महासचिव  सुरेश शर्मा ( भोपाल ), उपाध्यक्ष  त्रियुग नारायण तिवारी ( अयोध्या ) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
  केन्द्रीय नेतृत्व से प्राप्त परामर्श के उपरान्त यह नया पंजीकरण प्राप्त किया गया। संस्था में कुछ भी नया नहीं है, सभी पुराने पदाधिकारी हैं, संस्था का स्वरूप वही है, आत्मा वही है, परंपरा वही है, विरासत भी वही रहेगी। सिर्फ तकनीकी कारणों से नाम में कुछ परिवर्तन हुआ है।  आज तकनीक का युग है, सर्वेश कुमार ने कहा ::””हम तकनीक के साथ आगे बढ़ेगें। इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कैसे प्रदेश भर के पत्रकारों के हित के कार्य हो सकते हैं, उस पर विचार करेंगे तथा संगठन को पुनः सुदृढ़ और सशक्त बनाएंगे”” जब उपजा का गठन 1965 में हुआ और पंजीकरण 16 मार्च 1966 को ( 2946 ) प्राप्त किया गया तब केवल प्रिंट मीडिया ही था। आज मीडिया का विस्तार हुआ है, इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया भी है। इन सभी मीडिया के अंगों को समावेशित करने का प्रयास है,उपज राष्ट्रीय संस्था नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स ( एनयूजेआई ) से संबद्ध हैं। एनयूजे के मार्ग दर्शन और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देशन में प्रदेश की कार्यकारिणी पत्रकार हित के कामों में पूरी तरह से सफल होगी, ऐसा मुझे विश्वास है।
सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह ने कहा है कि पत्रकारों को राष्ट्र सापेक्ष पत्रकारिता को ध्येय बनाना चाहिए । राष्ट्र सापेक्ष या राष्ट्र निरपेक्ष पत्रकारिता के द्वंद में न फंसते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर ही पत्रकारिता करनी है । आज मार्केट पत्रकारिता को प्रभावित कर रही है । हमें मार्केट आधारित पत्रकारिता से बचकर राष्ट्रीय दृष्टि को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए । श्री सिंह ने शारदा नगर स्थित रजनी खंड स्थित आर.बी.एम. बैंकेट हाल में आयोजित उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे । राज्य सूचना आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि हम समाचार लिखते हुए यह अवश्य देखें कि इससे कहीं कोई राष्ट्रीय अहित तो नहीं होगा । उन्होंने नवोदित पत्रकारों से अपील की कि वे पढ़ने की प्रवृत्ति बनाये रखें । जो • पढ़ा जाता है वह लेखनी और वाणी दोनों में प्रकट होता है । पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करते हुए राष्ट्रवादी सोच राष्ट्रीवादी विचार के पत्रकारों को इस संगठन उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स के माध्यम से सशक्त नेतृत्व मिला है । संगठनों में आपसी प्रतिस्पर्धा होना तो ठीक है लेकिन दुश्मनी नहीं होनी चाहिए । सभी को पत्रकारों के संगठन के लिए काम करना है ।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से पधारे नेशनल यूनियन आफजर्नलिस्ट्स ( इंडिया ) एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने कहा कि समाज को जोड़ने की पत्रकारिता करनी है । हम समाज के प्रति ही प्रतिबद्ध हैं , यह के भावना हमेशा समाज को जोड़ने वाली पत्रकारिता को बढ़ाती है । यमूर्ति दी है भोपाल से सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि देश में पत्रकारिता चार स्तंभ माने जाते हैं । हालांकि चौथे स्तंभ के रूप में हमें कहीं से वैधानिक मान्यता नहीं है , लेकिन माना जाता है और सर्वाधिक विश्वसनीयता भी इसी स्तंभ की है । सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुग नारायण तिवारी , राष्ट्रीय सचिव आभा निगम , राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजीव शुक्ला , हरेन्द्र चौधरी , पल कुमार कार्यक्रम संयोजक बिलाल किदवई और जिलों से आये जिला अध्यक्षों , महामंत्रियों ने भी विचार व्यक्त किये । महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने संगठन के पंजीकरण के और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी । अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । सूचना आयुक्त का हुआ अभिनन्दन कार्यक्रम में पत्रकारों ने राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक , राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शर्मा , राष्ट्रीय सचिव आभा निगम एवं चिकित्सक डा . रमेश श्रीवास्तव का अभिनन्दन किया गया । सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह कार्यपालिका और एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया ।

Related posts

Leave a Comment