उतराव (प्रयागराज)।थाना क्षेत्र के रेहथु पुलिया के पास नकाबपोश बाइक सवार ने चलती गाड़ी पर अधेड़ को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारकर नकाब पोश बदमाश कटाहरा की तरफ फरार हो गए। वही बाइक चालक बेटा पिता की जान बचाने के लिए मशक्कत करता रहा। लेकिन मौके पर ही अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।मैराडॉन गांव थाना उतराव निवासी अशोक भारतीय उम्र 44 वर्ष पुत्र राम सिंह जो ट्रैक्टर चालक था। घर पर ही खुद का ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब अपने बेटे गुड्डू के साथ डीजल लेने के लिए कटहरा गया था। मोटरसाइकिल उसका बेटा गुड्डू चला रहा था। डीजल लेकर घर के लिए आ ही रहा था जैसे उतराव थाना क्षेत्र के रेहथु पुलिया के पास पहुंचा ही था कि पीछे से अपाचे गाड़ी से नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर बैठे अशोक भारती को गोली मार दी।गोली मारकर तमंचा वहीं फेंककर कटाहरा की तरफ फरार हो गए।गोली की आवाज सुन चालक गुड्डू ने देखा तो तेजी के साथ खून निकल रहा था।गोली लगने से अशोक मौके पर ही गिर गया।बेटा अपने पिता की जान बचाने के लिए उसे कई बार गोद मे उठाने का प्रयास किया।लेकिन नहीं उठ सका। अशोक भारती की मौके पर ही मौत हो गई।घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।वहीं सूचना पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल भी पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिजनों का आरोप है कि उक्त गांव के लोगों से रंजिश चल रही थी। जिसके संबंध में एससी एसटी का मुकदमा भी दर्ज है। तथा लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा था।समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...