प्रयागराज । महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के आदेश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय उठगी कौड़िहार प्रयागराज में मास सितम्बर 2024 की शिक्षण संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसकी शुरुआत शिक्षक नेता राजेश शुक्ला द्वारा सरस्वती पूजन एवं विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ प्रारम्भ हुआ शिक्षक संकुल प्रज्ञा मिश्रा द्वारा बैठक की अगुवाई की गई प्रज्ञा मिश्रा द्वारा 5 प्वाईंट टूल किट के द्वारा प्रभावी शिक्षण पर बात की गई तथा उठगी की शान अनीता सोनकर एवं डॉ मृदुला द्वारा शिक्षण की प्रस्तुति की गई, इसी के साथ अपना अमूल्य समय निकालते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी कौड़िहार क्षमा शंकर पाण्डेय एवं एआरपी विष्णु कुमार मिश्र का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षकों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य एवं मानसिकता को पॉजिटिव रखते हुए कार्य करने की हिदायत दिया गया, बैठक के अन्त में उठगी के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद द्वारा प्राo विo उठगी संकुल के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया गया।
उठगी में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
