ईद,अक्षय तृतीया पर मोहब्बत की फिज़ा पैदा करें-सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहां की ईद,अक्षय तृतीया की तहे दिल की गहराइयों से मुबारकबाद कबूल कीजिए हम कितने खुशनसीब हैं कि हमारा देश विभिन्न धर्मों का अनोखा संगम है अनेकता से एकता की हमारी विशेषता है इस पवित्र पावनी भूमि में ऋषि-मुनियों,पीर पैगंबरों और वाहेगुरु ने मोहब्बत के ऐसे दीप जलाए,प्रेम के सागर बाहए कि जिसकी रोशनी सारी दुनिया में जगमगा रही है अहिंसा,प्रेम,करुणा की यह धरती उत्तर प्रदेश ने रूढ़ि वादिता को नकारते हुए एक मिली जुली तहजीब को कायम किया है आज सदियों पुरानी गौरवशाली परंपरा को मजबूत बनाने की बहुत जरूरत है विभिन्न धर्मों के महत्वपूर्ण त्यौहार एक साथ होने के कारण हमारी खुशियां दो गुनी,चौ गुनी हो गई हैं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि वही हमारी जिम्मेदारी भी बनती हैl कि प्रदेश की महान विरासत को बनाए रखें अफवाहों से बचें,ऐसी बात ना लिखे, ना करें जिससे किसी धर्म संप्रदाय के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचे समाज में शांति,व्यवस्था,भाईचारा,प्यार,
मोहब्बत का माहौल बनाए रखने में आपस में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंl

Related posts

Leave a Comment