इस भारतीय खिलाड़ी पर 20 करोड़ खर्च करने वाली है फ्रेंचाइजी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले मेगा आक्शन किया जाना है। सोमवार 1 फरवरी को बीसीसीआइ की तरफ से नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई। दुनियाभर से 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस नीलामी में शामिल होने के लिए नामांकन कराया था जिसमें 590 को चुना गया है। 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आइपीएल की नीलामी होनी है जिसमें सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली टीम रायल चैलेंजर्स बैंगोलर को नए कप्तान की जरूरत है। विराट कोहली ने अपने पद से पिछले सीजन में इस्तीफा दे दिया था। अफवाहों का बाजार गर्म है कि श्रेयस अय्यर को टीम कप्तान के तौर पर देख रही और उनके लिए 20 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम को ऐसा ना करने की सलाह दी है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी को टीम ने रिटेन ना करते हुए रिलीज कर दिया था।

आकाश ने कहा, “यह बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है। यह एक घोषणा थी। ऐसा संभव है कि श्रेयस अय्यर शायद 15 से 16 करोड़ रुपए की रकम की बोली के साथ लिए जाएं। किसी ने मुझे कहा था कि आरसीबी ने उनके लिए 20 करोड़ रुपए अलग करके रखा हुआ है। मतलब क्या बात है कमाल।”

“मैं तो किसी को भी 20 करोड़ रुपए किसी भी एक खिलाड़ी पर खर्च करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि यह उनके लिए फायदेमंद बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। मुझे तो लगता है कि ऐसा करने से टीम का बस संतुलन बिगड़ेगा और कुछ नहीं होगा। हो सकता है कि आपको शायद एक अच्छा कप्तान मिल जाए लेकिन आपकी टीम कमजोर हो जाएगी।”

Related posts

Leave a Comment