विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! बीजेपी ने विकास के नाम पर लोगों के साथ केवल धोखा किया है।
ऐसा कभी किसी ने सोचा नही था की ऐसा भी दिन आएगा कि लोगों को लाशों को जलाने के लिए भी सिफ़ारिश कराना पड़ेगा।
बीजेपी ने सपा कार्यकाल के विकास कार्यो को अपना बताकर लोगों को केवल बरगलाया है। इनके कार्यकाल पर नजर डाले तो बीजेपी ने लोगों को रोजी-रोटी तक को मोहताज कर दिया । इनके कार्य केवल कागजों तक ही सिमटे हैं,जो धरातल पर शून्य हैं। सपा के विकास कार्यो को लेकर हम सब जनता के बीच जाएं।
उक्त बातें युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव सर्किट हाउस में सपा कार्यकताओं की सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सपा ने जो वादे किए थे उससे अधिक करके दिखाए। लेकिन बीजेपी ने केवल झूठ बोला,लोगों का उत्पीड़न किया, मिलों भूखों प्यासों महिलाओं, बच्चों को पैदल चलने को मजबूर कर दिया। इतना ही नही लोगों के विरोध करने पर फर्जी मुकदमें तक लाद दिए। उन्होंने कहा कि समय – समय पर चौथे स्तम्भ जो सच दिखाने की हिम्मत करता है उसे भी घुड़की देकर चुप करा देने का काम ये सत्ताधारी पार्टी कर रही है। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है इनके किए गए नंउत्पीड़न को ब्याज सहित अदा करने का। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकताओं के जोश से लगता है कि अखिलेश के नाम की चली आंधी बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी जिससे इनका वजूद तक नही बचेगा। उन्होंने कहा कि इस निरंकुश सरकार में किसी का जीवन सुरक्षित नही है। कब किसकी हत्या हो जाए, किसी को पता नहीं।युवाओं का साथ एवं सभी का आशीर्वाद इसबार समाजवादी पार्टी के साथ है सरकार बनाना लोगों ने तय कर लिया है। । इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने समीक्षा बैठक की व सभा की जिम्मेदारी संभाली। सभा में सपा के पूर्व विधायक, जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व हजारों की संख्या में उपस्थित थे। सभा में सभी ने संगठन को मजबूत करने और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अगुवाई में प्रदेश सरकार बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने जिले की 12 विधानसभा में टिकट के आवदेकों से मुलाकात की। सभी से कहा की अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने ये जरूरी है, विधायक कौन बनेगा ये राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दें। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति सिंह राना, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन, जिला महासचिव संदीप पटेल, नगर महासचिव रवींद्र यादव,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,अनसार अहमद,अमित यादव, शेखर , बब्लू आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।