इस दिन शादी के बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक हो जाएंगे अली फजल और रिचा चड्ढा

बॉलीवुड में काफी दिनों से कुछ कपल्स की शादी की चर्चा हो रही है। जिनमें से रनबीर कपूर-आलिया भट्ट, मलाइक-अर्जुन, वरुण धवन- नताशा, सहित अली फजल और रिचा चड्ढा भी शामिल हैं। इस सबकी शादी का तो पता नहीं लेकिन अली फजल और रिचा चड्ढा की शादी की अपडेट मिली है। दोनों काफी समय से लव रिलेशनशिप में है और दोनों ने प्लान किया है कि वह अब अपने रिश्ते को नये मुकाम पर लेकर जाएंगे। मिस्टर खबरी की मानें तो दोनों अप्रैल 2020 में शादी करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। पहले खबरें सामने आयी थी कि दोनों की शादी 15 अप्रैल को होगी लेकिन ताजा खबरों की मानें तो अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शादी होगी।अली फजल और रिचा चड्ढा लंबे समय से साथ है। इन दोनों ने अपने रिश्ते को किसी से कभी नहीं छुपाया। अवॉर्ड फंक्शन हो या कोई इवेंट दोनों हमेशा साथ नजर आते थे। दोनों एक-दूसरे के लिए सीरियस है यह सबको पता था लेकिन इनके फैंस इन दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे। शादी की डेट के अलावा ये भी जानकारी मिली है कि दोनों की शादी दिल्ली में होगी और रिसेप्शन पार्टी मुंबई में करेंगे।

Related posts

Leave a Comment