इस तरह खूबसूरत आर्टिस्ट ने सांवले रंग में बदल डाला अपना चेहरा, दर्ज हुआ मुकदमा

कुवैत की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट गहदीर सुल्तान (Ghadeer Sultan) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनके दुनियाभर में फॉलोअर्स हैं बड़े-बडें लोग अपने चेहरे की कायापलट करवाने के लिए उनके पास आते हैं। मेकअप से रूप को बदलने में वह माहिर हैं लेकिन उनकी ये आर्ट उनके लिए मुसीबत बन गई। आये बताते हैं आपको कैसे?दरअसल गहदीर सुल्तान (Ghadeer Sultan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है जिसके बाद उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरूकर दिया। वीडियो में उन्होंने अपने आप  को काला दिखाने के लिए डार्क मेकअप किया है। जिसके बाद वह अपने आपको ब्लैक ब्यूटी बता रही हैं। गहदीर सुल्तान का रंग काफी साफ हैं और वह बिलकुल भी ब्लैक ब्यूटी नहीं हैं। ऐसा मेकअप उन्होंने डार्क रंग पाने के लिए किया था। इस पोस्ट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गहदीर सुल्तान को खरी खोटी सुनाना शुरूकर दिया। लोगों ने उन पर नस्लभेद का आरोप लगाया है।

Related posts

Leave a Comment